Salman Khan threat letter case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा, गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने ही सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भेजा था धमकी भरा पत्र
मुंबई, एएनआइ। बालीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने वाले एक पत्र के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने गुरुवार देर रात बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र जारी किया था।
इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि उसके गिरोह के तीन लोग जालोर (राजस्थान) से मुबंई पत्र देने पहुंचे थे। लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ में यह जानकारी मिली है।
Salman Khan threat letter case | Jailed gangster Lawrence Bishnoi had issued the letter to Salman Khan & his father Salim Khan. Three people from his gang had come from Jalore, Rajasthan to Mumbai to drop the letter & had met accused Saurabh Mahakal: Mumbai Police
(File pic) pic.twitter.com/hpZEk0cp1C
पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने आरोपी और बिश्नोई के गुर्गे सौरभ महाकाल से मुलाकात की थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी सौरभ महाकाल ने खुलासा किया कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड़ ने ही सलीम खान तक पत्र पहुंचाया था।
जानिए कैसे पहुंचा सलीम खान तक धमकी भरा पत्र
सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान रविवार को सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां पर एक पत्र रखा, जिसमें उन्हें और उनके अभिनेता बेटे सलमान को मारने की धमकी का उल्लेख किया गया था। बाद में अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से सलीम खान ने पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा पुलिस स्टेशन में आइपीसी की धारा 506-II (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में मुंबई पुलिस ने इस मामले में सलीम खान और सलमान खान के बयान दर्ज किए।
जानिए सलमान खान ने इस मामले पर क्या कहा
मुंबई पुलिस ने इस मामले में अभिनेता सलमान के बयान भी दर्ज करवाए। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने बताया है कि वो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई से उनका कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि सलमान खान ने कहा, ‘मैं साल 2018 से लारेंस बिश्नोई को जानता हूं, क्योंकि तब उसने मुझे धमकी दी थी। हालांकि सलमान ने गोल्डी बराड़ के बारे में कहा कि वह उसे नहीं जानते हैं।