fbpx
EntertainmentMake MoneyTips

आज होगा लॉन्च: Moto G42 में 50MP कैमरा के साथ मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का मजा,

Moto G42 का इंतजार आज खत्म होने वाला है। कंपनी अपनी पॉप्युलर G सीरीज के इस नए स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च करने वाली है। यह फोन दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट को कुछ दिन पहले ही फ्लिपकार्ट पर लाइव किया था। इसमें इसकी लॉन्च डेट के साथ कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। फोन में कंपनी 50MP कैमरा, डॉल्बी साउंड और 5000mAh बैटरी जैसे कई जबर्दस्त फीचर देने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि मोटो G42 स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में एंट्री कर सकता है।

मोटो G42 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
मोटो का यह फोन 6.5 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और यह सेंटर पंच-होल डिजाइन वाला है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन की रैम के बारे में अभी फ्लिपकार्ट पर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। माना जा रहा है कि यह 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन के साथ एंट्री कर सकता है।

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के अनुसार यह फोन 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए मोटो G42 में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर देखने को मिलेगा। मोटो G42 में कंपनी दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी ऑफर करने वाली है।

इसके अलावा यह फोन IP52 वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग और वॉटर रेपेलिंग डिजाइन से लैस है, जो इसे काफी हद तक वॉटरप्रूफ बनाता है। मोटो G42 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। दावा किया जा रहा है कि इस फोन को ऐंड्रॉयड 13 अपडेट भी दिया जाएगा। फोन को कंपनी मेटैलिक रोज और ऐटलांटिक ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।

flash24x7.com

Tousif M Mulla National President public Rights Cell International Humanity Rights & Media Organizationn Karnataka Human Rights Awareness Forum Mumbai Karnataka Mainorite President Karnataka Human Rights Panel Belagavi District Vice President 99Indianews Belagavi District Reporter Indian News Voice Of Nation INVN News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: